Aaj ke Samachar 22 September 2020 – यहां पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड की आज की सभी बड़ी खबरें
- Aaj ke Samachar 22 September 2020
- किसान बिल को लेकर राज्यसभा में लगातार हंगामा चल रहा है। इसी के चलते 8 सांसदों को कल राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, संजय सिंह, राजीव साटव आदि को निलंबित किया गया।
- चीन और भारत की सेनाओं के बीच कोर कमांडरों की बैठक हुई। ये छठे दौर की बातचीत थी। दोनों देशों के बीच लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है इसी को सुलझाने के लिए ये बातचीच हुई है।
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब कई विभागों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा मांगा है। सीएम ने कहा इन सभी खाली पदों की रिपोर्ट जल्द से जल्द उन्हें सौंपी जाए।
- रबी फसलों के लिए अब न्यूनतम समर्थन मूल्य को कैबिनेट कमेटी ने मंज़ूरी दे दी है। किसानों की परेशानी को देखते हुए इसे मंज़ूरी दी गई है।
- सीएम योगी आदित्यनाथ अब यूपी में फिल्म सिटी बनाएंगे। सीएम ने बैठक के दौरान ये घोषणा की। योगी ने कहा देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री यूपी के गौतम बुद्ध नगर में बनाई जाएगी। यहां फिल्में का निर्माण किया जाएगा।
- दिल्ली में अब कोरोना वायरस के मामले 2,49,259 हो गए हैं। दिल्ली में कल 24 घंटे में कोरोना के 2548 मामले सामने आए। इनमें से 3672 मरीज ठीक हुए।
- पीएम मोदी ने बिहार में 3- 4 लेन समानांतर पुल और 4 सड़कों का वीडियो कॉन्फेंसिंग के ज़रिए शिलान्यास किया। 14 हज़ार 258 करोड़ की लागत से पूरी होगी ये परियोजना। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 45 हज़ार 945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने के लिए सेवाओं का भी उद्घाटन किया।
- रबी फसलों के लिए अब न्यूनतम समर्थन मूल्य को कैबिनेट कमेटी ने मंज़ूरी दे दी है। इसको लेकर पीएम मोदी ने खुशी ज़ाहिर की। पीएम ने इसे ऐतिहासिक बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस फैसले से करोड़ों किसानों को बहुत फायदा होगा।
- दिल्ली, गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल परियोजना के लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपये दिए हैं। यह रकम राज्यांश के तौर पर दी गई है। प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने कल इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें