गुरुवार, अप्रैल 14, 2022

मां-बेटे को मारी गोली,घर में घुसकर बदमाशों ने की घटना

 मां-बेटे को मारी गोली,घर में घुसकर बदमाशों ने की घटना





मऊ जिले के आदमपुर में बुद्धवार की रात में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया।हड़कम्प होने पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी मंशा 44 वर्ष पत्नी गुड्डू अपने दो पुत्रों के साथ अपने मायके में रहती है।रात में लोग.सो रहे थे।मंशा की मां बदामी देवी के अनुसार आधी रात को दो बाइक पर सवार होकर चार लोग आये और नाती अभिषेक के बारे पूछे और बदामी देवी से हाथापाई करने लगे।शोर सुनकर मां-बेटे भी कमरे से बाहर निकले इसी बीच एक बदमाश ने तमंचे से गोली चला दी।गोली की आवाज सुनकर जब तक अगल बगल से लोग मौके पर पहुंचते बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।मौके पर पहुंची मधुबन पुलिस ने घायलों को सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया,जहां से जिला अस्पताल के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

contact number

"); Here is a 20x5 column sheet: | Column 1 | Column 2 | Column 3 | Column 4 | Column 5 | |----------...